बॉबी देओल को दोनों भतीजों के साथ किया गया स्पॉट
नई दिल्ली:
फिल्म एनिमल में खतरनाक विलेन बनकर बॉबी देओल ने सभी को हैरान कर दिया और इस फिल्म के साथ एक बार फिर उनके सितारे बुलंदी पर पहुंच गए. फिल्म एनिमल के छोटे से रोल ने उन्हें वो शोहरत दी जिसका वह सालों सो इंतजार कर रहे थे. हाल ही में बॉबी देओल और उनके बड़े भाई सनी देओल जब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे तो दोनों भाइयों की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिली थी. वहीं अब बॉबी देओल को अपने दोनों भतीजों यानी सनी देओल के बेटों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. तीनों को साथ देख फैंस गदगद हो गए और फिर से देओल परिवार की बॉन्डिंग के कायल बन गए.
एक साथ दिया फोटो के लिए पोज
बॉबी देओल को हाल में सनी देओल के दोनों बेटों करण देओल और राजवीर देओल के साथ देखा गया. तीनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान बॉबी देओल व्हाइट कलर के टीशर्ट और ब्लैक वाइड पैंट में काफी कूल लग रहे थे. वहीं करण ने ब्लू कलर की शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहनी थी, जबकि राजवीर ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम के साथ कैजुअल लुक में नजर आए. तीनों ने पैपाराजी के लिए पोज भी किया. इस दौरान बॉबी देओल भतीजों के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आए.
वीडियो शेयर होते ही ये वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर देओल परिवार की बॉन्डिंग के कायल हो गए हैं. अक्सर धर्मेंद्र को अपने पोतों और बेटों के साथ समय बिताते देखा जाता है, वहीं बॉबी और सनी भी काफी खूबसूरत बॉडिंग शेयर करते हैं.