ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: झारखंड के कोडरमा में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो पदाधिकारी के अलावा 2 अन्य सरकारी कर्मी और वाहन का चालक बाल-बाल बच गए. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में बूथों का भौतिक सत्यापन करते किया जा रहा है, ताकि मतदान से पहले सभी कमियों को दुरुस्त कराया जा सके.
इसी को लेकर शनिवार को मरकच्चो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो और अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, बीपीओ राकेश रंजन, होमगार्ड जवान राजेंद्र यादव के साथ सरकारी वाहन के चालक दिनेश कुमार के साथ प्रखंड के रोशन बागी में स्थित बूथ का जायजा लेने जा रहे थे. तभी उनके साथ एक घटना घट गई. जान आफत में पड़ गई, किसी तरह ग्रामीणों ने सभी को बचाया.
अचानक वाहन पर गिरा पेड़…
निरीक्षण के दौरान सरकारी वाहन एक चबूतरे के बगल से गुजर रहा था. चबूतरे के बीच में स्थित वर्षों पुराना विशाल बरगद का पेड़ अचानक सरकारी वाहन पर गिर गया. हालांकि, गनीमत रही की वाहन में बैठे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, उनका सरकारी गार्ड, वाहन का चालक बाल-बाल बच गए, जबकि ड्राइवर के बगल में बैठे बीपीओ राकेश रोशन को मामूली खरोच आई है. अचानक हुई घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया.
कैसे गिरा पेड़, वजह नहीं पता?
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर से पदाधिकारी समेत अन्य अन्य सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, घटना की सूचना पर मरकच्चो पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह घटना हुई, उस चबूतरे पर सुबह-शाम स्थानीय लोग बैठते हैं, जबकि बच्चे पेड़ की छांव में अक्सर यहां खेलते रहते हैं. गांव वालों का कहना था, पेड़ अचानक गिर पड़ा, जबकि इसके गिरने के कोई आसार नहीं थे.
भगवान का किया शुक्रिया
हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोग इस बात को लेकर भगवान का शुक्रिया करते नजर आए कि घटना के वक्त पेड़ के नीचे गांव का कोई व्यक्ति बैठा हुआ नहीं था और बच्चे वहां खेल भी नहीं रहे थे. अन्यथा कोई बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. लोग पेड़ के गिरने से हैरान हैं. सभी तरह-तरह की बातें करते भी नजर आए.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 16:18 IST