भगवान बुद्ध की 2568वीं जयंती गुरुवार यानि 23 मई को मनाई जाएगी. इस दौरान ज्ञान की धरती गया के बोधगया में विशेष तैयारी की गई है. बोधगया को पंचशील झंडा और वियतनाम से लाए गये रंगीन बल्बों से महाबोधी परिसर को सजाया गया है. 80 फीट बुद्ध मूर्ति के साथ महाबोधि मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. देश-विदेश के बौद्ध धर्मावलंबी बोधगया पहुंच चुके हैं.