सृजित अवस्थी/पीलीभीत : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए है.इन परिणामों में पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे के अमन गंगवार ने प्रदेश में 7वीं तो वहीं जिले में प्रथम रैंक हासिल किया है. अमन बताते हैं कि उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है.
बीते कई सालों से पीलीभीत जिले में यूपी बोर्ड के नतीजों में बीसलपुर तहसील का दबदबा रहता है. आज आए नतीजों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के टॉप 3 बीसलपुर इलाके से आते हैं. लेकिन इस सब के बीच बीसलपुर के पटेल नगर इलाके में रहने वाले अमन गंगवार ने प्रदेश में 7 वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बता दें कि अमन के पिता किसान हैं और उनकी माता गृहिणी है. अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त किया.
अमन बनना चाहते हैं आईएएस
अमन गंगवार बताते हैं कि उन्हें फोन के माध्यम से पता चला कि उन्होंने प्रदेश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाने के साथ ही साथ जिले में टॉप किया है. अमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के साथ ही साथ अपने दोस्तों को भी दिया है. अमन गंगवार ने बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है. वहीं हेल्दी कॉम्पटीशन के चलते पढ़ाई भी अच्छे से हो गई. अमन ने बताया कि वह बड़े होकर आईएएस अफसर बन देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं अपने इस सपने को पूरा करने के लिए और अधिक परिश्रम करेंगे.
पिता बोले-बेटे पर है गर्व
अमन के पिता भुविंद्र गंगवार बताते हैं कि उनके बेटे का बचपन से पढ़ाई में अधिक रुझान था. अन्य बच्चों की अपेक्षा अमन अन्य गतिविधियों से अधिक समय पढ़ाई को देता है. उन्होंने बताया कि अमन की यह सफलता केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पीलीभीत के लिए गर्व का विषय है.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 20:18 IST