नई दिल्ली. देश की प्रमुख सर्वे एजेंसी एक्सिस माई इंडिया ने अपने नाम पर एक फर्जी जनमत सर्वेक्षण लगातार वायरल होने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एक्सिस माई इंडिया ने @MahuaMoitraFans और @amoxciillin1 जैसे कुछ एक्स हैंडल्स और उन लिंक्स के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराया, जिनके जरिए सोशल मीडिया पर फर्जी ओपिनियन पोल को आगे बढ़ाया गया.
एक्सिस माई इंडिया एजेंसी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के बारे में सकारात्मक राय बनाने के मकसद के साथ उनका मकसद संगठन का नाम खराब करने का था. ‘बीजेपी को कोई बहुमत नहीं, एनडीए को थोड़ी बढ़त’ शीर्षक वाले ओपिनियन पोल में कथित तौर पर दिखाया गया है कि 2024 का आम चुनाव किस तरह बराबरी का होगा और एनडीए को इसमें बढ़त नहीं मिलेगी, जैसा कि मीडिया में अनुमान लगाया गया है.
इससे पहले, एक्सिस माई इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप गुप्ता ने उनकी एजेंसी के नाम पर फर्जी ओपिनियन पोल पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि विपक्षी दल चुनावी मौसम में मतदाताओं के बीच ‘अनुकूल’ धारणा बनाने के लिए जानबूझकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं. एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया था कि उनकी कंपनी केवल एग्जिट पोल और पोस्ट-पोल अध्ययन करती है, ओपिनियन पोल नहीं.
उन्होंने यह भी कहा कि यह ‘चुनावी लाभ’ के लिए विपक्षी दलों द्वारा किया गया एक अवैध और धोखाधड़ी वाला कृत्य है और इसके लिए वे लोग उनकी सर्वे एजेंसी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. विशेष रूप से, एक्सिस माई इंडिया के ओपिनियन पोल का दावा करने वाली कुछ तस्वीरें कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के बीच करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी. फर्जी ओपिनियन पोल में एनडीए को 243 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 242 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 18:32 IST