बीच बाजार में अगर कोई अजीबोगरीब हरकत लग जाए तो क्या होगा? यकीनन आपको समझ नहीं आएगा. हैरानी से बस देखते रह जाएंगे. वो हरकत अगर कुछ गलत हुआ तो उसकी शिकायत पुलिस में करेंगे, लेकिन कुछ हरकतें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखकर समझ नहीं आता है कि क्या करें? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीच बाजार में अजीब हरकत करने लगता है. वहां मौजूद महिलाएं और लड़कियां उसकी हरकत को आंखें फाड़-फाड़कर देखती रहीं. इनमें कुछ तो एक पल के लिए डर भी गईं.
दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा शख्स अचानक अजीब तरीके नाचने लगा, वो भी बीच बाजार में. महिलाएं कुछ समझ पातीं, वो लगातार नाचता रहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं दुकान पर खरीदारी करती नजर आ रही हैं. तभी पीछे सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में चश्मा लगाया एक शख्स सामने आता है. वो अचानक से हाथ लहराकर उसे हिलाने लगता है. तभी पीछे खड़ी लड़की उसे देखकर डर जाती है और दो कदम पीछे हट जाती है. वहां मौजूद लड़की की मां भी उस शख्स को घूरने लगती है.