पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीट गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा सीट पर मतदान संपन्न हो गया है. इन चार सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सिर्फ 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. इतनी कम वोटिंग होने से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चिंतित नजर आए.
चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण की चारों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. लेकिन, इतनी कम वोटिंग चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कई ऐसी सीट है जहां पर उम्मीदवार 1 वोट कम आने से हारे है और ऐसे में हमें और मेहनत करने की ज़रूरत है कि अगले छह चरणों में मतदाताओं को और जागरूक करने की जरूरत है ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जाए. वहीं चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा.
90 का दशक फिर नजर आने लगा
उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए है जहां देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर बड़ा नेता प्रचार कर रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष का कोई बड़ा चेहरा पहले चरण में प्रचार करता हुआ नजर नहीं आया. सिर्फ कुछ लोग बिहार में प्रचार करते नजर आए. साफ दर्शाता है कि विपक्षी पार्टी में एकता का अभाव है. वहीं चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर चुनाव में माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनकी मां को तेजस्वी यादव के सामने गाली दी गई. 90 का दशक फिर से नजर आने लगा है.
तेजस्वी ने कार्रवाई की जगह कवर करने की कोशिश की
चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले पर तेजस्वी यादव ने दोषियों पर कार्रवाई करना तो दूर इसे कवर करने की कोशिश की. तेजस्वी यादव ने इसे छोटी सी बात बात बताकर कहा कि इसे तूल नहीं देना चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि मैं राबड़ी देवी को अपनी मां मानता हूं. तेजस्वी यादव की बहन मेरी बहन हैं. मैं उनके लिए अमर्यादित भाषा नहीं सुन सकता. लेकिन, मेरी मां के लिए तेजस्वी के सामने गाली दी गई और वो सुनते रहे. मैं इस बात से बहुत दुखी हूं.
.
Tags: Chirag Paswan, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 18:30 IST