बिहार में एक दिन में दूसरा बड़ा सड़क हादसा, पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल

(रिपोर्ट: प्रियांक सौरभ)
मुजफ्फरपुर.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. चुनाव ड्यूटी करने जा रहे बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस गड्ढे में पलट गई है. इस दुर्घटना में बिहार पुलिस के 20 से अधिक जवान घायल हो गए. इस हादसे में कई महिला पुलिस कर्मी भी घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि सभी पुलिस के जवान समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. तभी सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर के निकट बस एक गड्ढे में पलट गई. बस में 40 से अधिक समस्तीपुर पुलिस के जवान सवार थे. इन सभी का सकरा के रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आज दोपहर में भी सकरा के सुजावलपुर में बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें असम पुलिस के जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई थी. महज कुछ ही देर के अंदर एक ही जगह पर दूसरी एक जैसी बड़ी घटना हो गई. चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे असम पुलिस के जवानो से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना में 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं वहीं दो जवानों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बुधवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बताया जा रहा है कि असम पुलिस के जवानों से भरी बस और एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बस के अंदर 36 जवान सवार थे, जिसमें से 20 से अधिक जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा बल के जवान समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी कराकर सारण जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 23:31 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool