बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने बिहार-झारखंड के 23 स्‍टेशनों में चला महाअभियान, 11000 से अधिक पकड़े गए

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे आजकल बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ बड़े रूप में कार्रवाई कर रहा है. इसमें रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई और रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात कर भारी संख्‍या में बगैर टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा जा रहा है. इसके तहत बिहार के 23 रेलवे स्‍टेशनों में अभियान चलाकर 11500 यात्रियों से जुर्माने के रूप में वसूले गए 85 लाख रुपये वसूले गए.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सरस्‍वती चन्‍द्र के अनुसार पूर्व मध्‍य रेलवे द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ने के लिए पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याऔर धनबाद में एक साथ महाअभियान चलाया गया.

चलती ट्रेन में बगैर टिकट यात्री टॉयलेट में घुस कर लिया लॉक, टीटी ने आवाज लगायी तो मिला मजेदार जवाब…

इन स्‍टेशनों में हुई धरपकड़

जांच अभियान में प्रमुख स्टेशनों पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्‍टनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड शामिल रहे.

विश्‍व के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज के बारे में सुना होगा, अब IRCTC दिखाएगा, साथ में वैष्‍णो देवी के दर्शन भी

मेल, एक्‍सप्रेस से लेकर मेमू ट्रेन में चला अभियान

15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12802 मगध एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी. गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ा गया. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool