बारिश से राहत, लेकिन तेज आंधी साथ लाई आफत; गुल हुई बिजली तो कई रास्ते बंद

ऋषिकेश /ईशा बिरोरिया: ऋषिकेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है. लेकिन, तेज आंधी ने कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है. आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर अवरोध उत्पन्न हुआ और यातायात बाधित हो गया. बिजली की लाइनें टूटने से कई क्षेत्रों में आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी. स्थानीय लोग स्थिति से निपटने के लिए सतर्क और सजग हैं.

तेज आंधी और बारिश के बाद ऋषिकेश (Rishikesh Weather Updates) के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. बारिश ने मौसम का सुहावना बना दिया. इसके पहले लोग कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. वहीं, अब सभी ठंडी हवा का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. ऋषिकेश वासियों को इस तेज आंधी और बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन साथ ही साथ उनकी परेशानी भी बढ़ गई. तेज आंधी की वजह से कई पेड़ गिरे, जिसके कारण कई क्षेत्रों में देर रात तक बिजली नहीं आई. यमकेश्वर में पेड़ गिरने की वजह से देर रात तक करीब 110 गांव की बिजली गुल हो गई. ऋषिकेश के रानीपोखरी क्षेत्र में भी देर रात तक बिजली का कोई नामो निशान नहीं था. जहां ये बारिश ठंडक प्रदान करने वाली और फसलों के लिए अच्छी मानी जा रही थी, वहीं आम को काफी नुकसान हुआ है.

तेज आंधी से कई जगह आफत
नुकसान की बात करें तो पेड़ गिरने के कारण यमकेश्वर ब्लॉक में 110 गांव की बिजली गुल हो गई. नीलकंठ मंदिर के पास ही में स्थित ट्रांसफार्मर पर किसी भारी वस्तु के लगने से तेल लीक होने लगा. द्वारीखाल ब्लॉक के गांव में तेज आंधी के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा. करीब- करीब 60 फीसदी आम गिरकर खराब हो गए. वहीं, ऋषिकेश के रानीपोखरी क्षेत्र में भी देर रात तक बिजली गुल थी, जिससे लोग काफी परेशान रहे.

Tags: Bad weather, Local18, Rishikesh news, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool