अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में दुल्हन ने दहेज लोभियों से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. दहेज में 8 लाख रुपये की मांग जब लड़के पक्ष ने की तब तक मामला ठीक था, जैसे ही लड़के पक्ष ने नाश्ते में बीयर और शराब की मांग की. इसके बाद दुल्हन का पारा आसमान में चढ़ गया. दुल्हन ने दो कदम आगे आते हुए दहेज लोभियों को फटकार लगाते हुए शादी करने से ही इनकार कर दिया. पूरा मामला झांसी शहर कोतवाली इलाके के नईबस्ती का है. यहां के रहने वाले संतोष कश्यप के बेटे विशाल की शादी सीपरी बाजार के पाल कालोनी निवासी सोनम के साथ तय हुई थी. सगाई की रस्में हो चुकी थीं और 21 अप्रैल को बारात चढ़नी थी.
दुल्हन सोनम का आरोप है कि लड़के पक्ष ने दहेज में अचानक आठ लाख रुपयों की मांग कर दी. दूल्हा विशाल अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ इसी सिलसिले में बात करने उनके घर आया. उनके परिवारवालों ने दूल्हे के साथ आए लोगों का सत्कार चाय-नाश्ते से किया लेकिन वह लोग बीयर और शराब की मांग करने लगे. इस पर लड़कीवालों ने मना कर दिया. साथ ही लड़की ने भी विरोध किया. इसी बीच, दूल्हे ने लड़की के साथ मारपीट कर दी और परिवारवालों से बदतमीजी की. विवाद बढ़ा तो लड़की सोनम ने शादी करने से इनकार कर दिया.
दूल्हे के पिता संतोष का आरोप है कि आज दोपहर दूल्हा और कुछ रिश्तेदार मैरिज हाल में इंतजाम देखने गए थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोग विवाद करने लगे. इसी बीच कुछ लोगों ने दूल्हे विशाल के साथ मारपीट करते हुए रिश्ता तोड़ने की बात कह दी.
दुल्हन सोनम ने बताया, ‘आज सुबह दूल्हे के साथ कई लोग हमारे घर आए थे. यहां पर उन्होंने झगड़ा किया. हमारे घरवालों से मारपीट की. 8 लाख रुपये दहेज की मांग की. मैंने बीच-बचाव किया तो दूल्हे ने मेरे साथ मारपीट की. मैंने शादी से इनकार कर दिया है.’
.
Tags: Bizarre news, Jhansi news, UP news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 21:43 IST