“बाबा नानक का स्वांग रचने वाले बहुरूपिये की वीडियो वायरल, सिख संगठनों ने अमृतसर में सख्त कार्रवाई की मांग की “
सोशल मीडिया पर बाबा नानक का स्वांग रचने वाले बहुरूपिये की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर भड़कते हुए गुरु के सिखों द्वारा आज अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में जाकर ऐसे बहुरूपियों और उनके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस वीडियो में एक बहुरूपिया बाबा नानक का चोला पहनकर और हाथ में कमंडल लेकर बाबा नानक का स्वांग रचता है, जो सिखों और हर वर्ग और धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली घटिया कोशिश है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब बीसी सेल के प्रधान और सोशल वर्कर सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बहुरूपिये को बाबा नानक का चोला पहना कर और हाथ में कमंडल पकड़ा कर बाबा नानक का हুবहू स्वांग रचने की जो शरारत की गई है, उसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को एक मांग पत्र सौंपा है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर यह वीडियो पंजाब में बनी होती, तो पंजाबियों द्वारा इसे तुरंत सिखाया गया होता, लेकिन फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई है। यदि इस पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे तीव्र विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का वेष धारण करना बहुत गलत है और ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए।