बाबा आंबेडकर को याद कर अमित शाह ने आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस पर बोला हमला

खैरागढ़. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंबेडकर जयंती पर संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीति में है, तब तक आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे.

शाह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा.

शाह ने कहा कि आज (रविवार) आंबेडकर जयंती है पूरा देश हमारे संविधान के निर्माता आंबेडकर जी को याद कर रहा है. उनका योगदान इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीबों के लिए है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

शाह ने कहा, ‘मैंने टीवी पर देखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि मोदी संविधान बदल देंगे और उनके दूसरे नेता कहते हैं कि मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आया हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है तब तक आरक्षण को कुछ नहीं होने देंगे. आरक्षण चाहे आदिवासियों का हो, दलितों का हो या पिछड़े समाज का हो भाजपा ना आरक्षण खत्म करेगी और अगर कांग्रेस खत्म करना चाहे तो उसको भी खत्म नहीं करने देंगी. यह लोग झूठ का व्यापार करते हैं.’

राज्य में तीन वर्षों के भीतर नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया. अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो छत्तीसगढ़ को हम नक्सलवाद से मुक्त राज्य बनाने का काम करेंगे. कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मंद हो गई थी। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जोड़ी ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई तेज की.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘राज्य में 54 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर करने का काम किया है. डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया और ढाई सौ से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.10 वर्षों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है.’

शाह ने पिछली राज्य सरकार के दौरान हुए कथित महादेव एप ऑनलाइन सट्टाकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा, ‘इस देश में कई घोटाले हुए लेकिन कोई घोटाला भगवान के नाम से नहीं हुआ. टूजी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, सबमरीन घोटाला हुआ, लेकिन किसी का नाम भगवान से नहीं जुड़ा था. भूपेश बघेल ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और 508 करोड़ रुपए का महादेव एप घोटाला किया.’

Tags: Amit shah, Amit shah rally, Chhattisagrh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool