बाघ का सबसे बड़ा परिवार…एक-दो नहीं, पूरे 25 मेंबर रहते हैं यहां, 3 नर, 5 मादा और 17 बच्चे

रितिका तिवारी/ भोपाल. आपने इंसानों की ज्वाइंट फैमिली तो आम तौर पर कई बार देखी होगी. पर क्या कभी आपने बाघों के परिवार के बारे में सुना है? बाघों का यह परिवार आपको मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. जंगल और जंगली जानवरों के लिए मशहूर इस प्रदेश में एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 25 सदस्यों वाली टाइगर फैमिली रहती है. इतने बड़े परिवार का बसेरा प्रदेश की राजधानी भोपाल का समरधा रेंज है, जहां इस बाघ परिवार के सदस्यों को आप इकट्ठा देख सकते हैं. यह देश में बाघों की सबसे बड़ी फैमिली है.

बाघों के इस बड़े परिवार में 3 नर, 5 मादा और 17 शावक शामिल हैं. ये सभी बाघ एक साथ समरधा रेंज के जंगलों में रहते हैं. बाघों के इस परिवार के लिए 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल वाला समरधा रेंज उपयुक्त है. भोपाल वन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पिछले लगभग 16 साल से इस इलाके में बाघ हैं, लेकिन आज तक इंसानों के साथ इन जंगली जानवरों के टकराव की एक भी घटना नहीं हुई है. यह काफी सुखद है.

भोपाल का ईको सिस्टम है अनुकूल
वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार भोपाल का ईको सिस्टम बाघ के लिए अच्छा रहता है. इस वजह से ही यहां पर इनकी संख्या इतनी ज्यादा है. 25 बाघों के परिवार में 5 बाघिन भी हैं, जिनमें दो बाघिन के पास चार-चार शावक हैं. वहीं तीन बाघिनों के पास तीन-तीन शावक हैं. इन शावकों की उम्र तीन महीने से लेकर एक साल तक की है. ये सभी एक साथ ही जंगल में भ्रमण करते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 19:22 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool