Search
Close this search box.

बहुत खास है ये सफलता! पिता करते हैं दूसरे के यहां मजदूरी…अब बेटा फ्री में बनेगा इंजीनियर

गुमला: होनहार बिरवान के होत चिकने पात यह कहावत गुमला के एक मजदूर आदिवासी के बेटे अमित उरांव पर सटीक बैठती है. क्योंकि गुमला के घाघरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल अपग्रेडेड उच्च विद्यालय टोटाम्बी का छात्र अमित उरांव ने राज्य स्तर पर संचालित आकांक्षा कार्यक्रम में चयन हुआ है. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं क्लैट के एंट्रेंस एग्जाम के लिए मुफ्त तैयारी कराई जाती है.

अब मुफ्त में करेगा पढ़ाई

इसके लिए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली आकांक्षा कार्यक्रम के चयन परीक्षा में पास करना होता है. उसके बाद आगे की तैयारी आकांक्षा कार्यक्रम के द्वारा निशुल्क में कराई जाती है. जिसमें हमारे गुमला जिला के अमित उरांव का भी चयन हुआ है. अमित अब अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची में मुफ्त कोचिंग एवं 11 वीं व 12 वीं की पढ़ाई मुफ्त में करेगा. इस मौके पर अमित के माता-पिता, पूरा परिवार व स्कूल के शिक्षक काफी उत्साहित व खुश हैं.

विद्यालय के सभी शिक्षकों, विशेषकर गणित के शिक्षक अनुपम कुमार ने छात्र अमित उरांव को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अमित शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है. मैट्रिक के परीक्षा में 95.80% अंक लाकर प्रखंड टॉपर व जिले में सेकंड टॉपर बनकर यह साबित भी किया है.

दूसरे के यहां मजदूरी कर होता है जीवन यापन
बताते चलें कि अमित घाघरा प्रखंड के अति सुदरवर्ती क्षेत्र दरदाग टीमाटोली गांव के निवासी हैं. जो अत्यंत ही गरीब परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता किसान हैं. दूसरे के यहां मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन करते हैं. पिता परमेश्वर उरांव अभी खेती-बारी का सीजन नहीं होने के कारण यूपी के ईंट भट्ठा में मजदूरी करने गए हैं. जबकि माता फूलो देवी घर पर अपने बच्चों के साथ रह रही है.

राज्यस्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत एग्जाम

आकांक्षा कार्यक्रम के तहत गुमला जिले से चयन हुए छात्र अमित उरांव ने लोकल 18 को बताया कि राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत एग्जाम होता है. इसमें चयन होने पर इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट के लिए की 2 साल के लिए मुफ्त में तैयारी करवाई जाती है. इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग में लगभग 18000, मेडिकल में लगभग 22000 और क्लैट में लगभग 12000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें इंजीनियरिंग के फर्स्ट एग्जाम में पूरे राज्य भर से 227 लोग क्वालीफाई किए थे.

उसके बाद सेकंड एग्जाम हुआ. जिसमें 75 लोगों का चयन हुआ. उसमें गुमला जिला से मेरा भी एक नाम है. मेरा चयन इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए हुआ है. इस वर्ष 10वीं का एग्जाम भी मैंने दिया. जिसमें गुमला जिला का सेकेंड टॉपर रहा था. आकांक्षा कार्यक्रम के तहत चयन के लिए में मैट्रिक एग्जाम के बाद 4 से 5 घंटा रोजाना तैयारी करता था. इसके लिए मैट्रिक और 11 वीं की पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करता था. मेरा सपना आईएएस बनकर लोगों की सेवा करने की है.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool