” बसंती काकी ” की बतकही के दीवाने हैं उत्तराखंड के लोग! हास्य के साथ कंटेंट में छिपा होता है खास संदेश

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो लोगों को ताउम्र याद रहते हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रहने वाली एक ऐसी कलाकार भी है जो अपने वीडियो के जरिए लोगों को हंसाने के साथ-साथ संदेश देने का काम भी करती हैं. इनका नाम है ज्योति भट्ट, इन्हें लोग ज्योति भट्ट के नाम से कम “बसंती काकी” के नाम से ज्यादा जाना जाता है. ज्योति की वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में छाए रहते हैं. खास बात यह है की बसंती काकी के वीडियो कुमाऊंनी बोली में रहते हैं, जिन्हें लोग देखना और सुनना पसंद करते हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत में ज्योति ने बताया कि आजकल के दौर में लोग अपनी मातृभाषा को भूलते जा रहे हैं. कुमाऊंनी भाषा को बोलने में युवा पीढ़ी और अन्य लोगों को शर्म आती है. वह जो भी वीडियो बनाती है वह कुमाऊंनी बोली में ही बनाती हैं. उनका बसंती काकी का कैरेक्टर लोगों काफी पसंद आते हैं. इसके अलावा पिछले साल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब अल्मोड़ा अपने गांव पहुंचे थे, तो उन्होंने उसको लेकर भी वीडियो बनाया था जो काफी लोगों ने पसंद किया. ज्योति का वीडियो हर किसी को हंसाता है और हर वीडियो में कोई ना कोई संदेश छिपा रहता है. ज्योति के द्वारा बनाए गए वीडियो लोग शेयर करने के साथ-साथ लोग स्टेटस भी लगाते हैं.

दूर हो रहा युवाओं का झिझक
ज्योति ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी तमाम भाषाओं में बातचीत करती है पर अपनी मातृभाषा को बोलने में झिझकते हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए कुमाऊंनी भाषा को आगे बढ़ाने का काम किया है. ज्योति ने बताया आज उन्हें जो भी लोग मिलते हैं, तो वह कुमाऊंनी भाषा में बोलना शुरू करते हैं यह सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. उन्हें लगता है कि जो सपना उन्होंने देखा था वह पूरा होते हुए नजर आ रहा है.

नानी से लिया बसंती काकी का कैरेक्टर
ज्योति भट्ट ने बताया कि बसंती काकी का जो करैक्टर वह निभाती है वह नाम उनकी नानी का नाम है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा उनके अन्य कैरेक्टर भी लोगों को काफी पसंद आते हैं पर बसंती काकी के कैरेक्टर को लोग देखना और सुनना पसंद करते हैं.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool