(रिपोर्टः प्रेमलाल) लाहौल स्पीति. केलांग बर्फ में फंसे दो मरीजों को राज्य सरकार ने शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया है. बर्फबारी के कारण मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद होने से इन मरीजों को बाहर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर ही एकमात्र विकल्प बचा था. लिहाजा उपायुक्त राहुल कुमार और जन प्रतिनिधियों आपातकाल उड़ान के लिए राज्य सरकार से अपील की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुक्खू सरकार ने सेना के हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था. ऐसे में कुल 5 लोगों को लिफ्ट किया गया है.
शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया है. इस उड़ान से 2 मरीज समेत कुल 5 लोगों को लिफ्ट किया गया. उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि बिलिंग गांव के 64 साल के दोरजे को और 46 वर्ष के राम सिंह को एयरलिफ्ट किया गया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की वजह से सड़कें बंद हो गयी हैं. ऐसे में लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है.
चीफ जस्टिस के पीछे अचानक क्यों AK-47 लेकर चलने लगा पुलिसवाला? बड़ी मुश्किल से छूटा पीछा
बर्फबारी के कारण बंद हैं सड़कें
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल के केलांग में बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग बंद है. इसकी वजह से पिछले एक हफ्ते से दो मरीज फंसे हुए थे. अब शनिवार को उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है. बर्फ से आजादी मिलने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान बिलिंग गांव के 64 साल के दोरजे को एयर लिफ्ट किया गया है. वो हार्ट अटैक का शिकार हो गए थे. उनके अलावा राम सिंह नाम के मरीज को एयरलिफ्ट किया गया है.
कुल पांच लोगों को किया एयर लिफ्ट
बर्फबारी के कारण मनाली केलांग सड़क मार्ग बंद है. ऐसे में इन मरीजों को बाहर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर ही एकमात्र विकल्प बचा था. लिहाजा उपायुक्त राहुल कुमार और जन प्रतिनिधियों आपातकालीन उड़ान के लिए राज्य सरकार से अपील की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुक्खू सरकार ने सेना के हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. इस उड़ान से 2 मरीज समेत कुल 5 लोगों को लिफ्ट किया गया है.
.
Tags: Heavy snowfall, Himachal news, Himachal pradesh
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 13:49 IST