सीआईए स्टाफ नवांशहर पुलिस ने गैंगस्टरों को शरण देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को तीन अवैध हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी डाॅ. महताब सिंह ने बताया कि 17 मई को पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला घाटी तेलियान रोड निवासी दीपक कुमार, मेहतपुर उलादानी निवासी प्रभजोत सिंह, दुधाला निवासी सिमरनजीत सिंह, सुजोंन निवासी अमनप्रीत सिंह अवैध कारोबार कर रहे हैं। गैंगस्टरों के हथियार और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना वे अपराध करके भागे हुए गैंगस्टरों के रहने की व्यवस्था भी करते हैं।
पुलिस ने इन चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की तो बैरिजा कार नंबर पीबी20डी7803 में आ रहे उक्त चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 32 बोर की एक पिस्तौल, 32 बोर की एक रिवॉल्वर और 11 राउंड बरामद किए गए