जमशेदपुर. प्रदेश में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इंसान तो अपने लिए गर्मी से बचने के लिए कई सारे विकल्प खोज लेते हैं, पर बेजुबान जानवरों का क्या. अगर आप भी पेट लवर हैं और आपके घर या आसपास पालतू जानवर हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी में जानवरों का कैसे खयाल रखा जाए. पशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार महतो ने लोकल 18 को बताया कि जानवरों का खयाल रखना इंसान की जिम्मेदारी है.
पालतू जानवरों को कोशिश करें कि एसी (AC) में ना रखें, क्योंकि एसी से निकल के जैसे ही वह धूप में आते हैं तो उन्हें हिट स्ट्रोक या फिर ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. जानवरों को नहाने का सही समय सुबह 9:00 बजे और शाम 6:00 बजे के बाद होता है, क्योंकि जानवरों के बाल जल्दी सूखते नहीं हैं. इस वजह से उनकी स्किन में नमी रहती है, जिससे कई सारी बीमारियां हो सकती है.
इन बातों का रखें ख्याल
> सबसे महत्वपूर्ण इस बात का ख्याल रखें कि जब भी आप अपने जानवरों को कहीं लेकर जाए तो कार रोकने के बाद कांच हल्का खोल दे, नहीं तो उसे सांस लेने में काफी समस्या हो सकती है.
> गर्मियों में अक्सर मौसम बदल जाने के कारण डॉग्स की खुराक पर खासा असर पड़ता है. ऐसे में आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि गर्मी के कारण पेट बीमार न पड़ जाएं. खास बात यह है कि जब बाहर का तापमान बढ़ता है, तो आपका पेट भी ओवरहीट होने लगता है. उसे डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक जैसी कई दिक्कतें होने लगती है.
> इसके अलावा बाहरी गर्मी में अपने बॉडी टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए भी कुत्तों की काफी एनर्जी खर्च होती है. ऐसे में जरूरी है कि गर्मी के दौरान वे भरपूर खाएं, ताकि उन्हें पर्याप्त न्यूट्रिशन और एनर्जी मिलती रहे. अगर गर्मी के कारण पेटभर नहीं खा रहे हैं, तो यह भी ख्याल रखें कि आप उन्हें एनर्जी और न्यूट्रिशंस से भरा हुआ फूड दें.
.
Tags: Health, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 13:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.