भोजपुर : गर्मी आते ही बिहार में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई है. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है. आये दिन भोजपुर के अलग-अलग क्षेत्रो से खेतों में आग लगने की घटना घट रही है. इससे किसान जहां परेशान हैं, तो सरकार के लिए भी ये घटना परेशान करने वाली है. इस समय गर्मी इतनी अधिक है कि आग का एक तिनका खेत में लगी खड़ी फसल को राख बना देता है. आग इतनी तेजी से फैलती है कि किसी को समय नहीं मिलता है इसे बुझाने का. किसान की मेहनत एक पल में राख हो जा रही है. पर किसान कुछ वैज्ञानिक तरीका अपनाकर आग की घटना को रोक सकते हैं.
अभी गेहूं कटाई का चल रहा है समय
इन दिनों जिले के खेतों में गेंहू की फसल पक कर तैयार है. बहुत जगह किसान गेंहू के फसल की कटाई भी कर रहे है. लेकिन दूसरी तरफ सैकड़ों एकड़ में कई जगह आग लगने से गेहूं की फसल जलकर नष्ट भी हो रही है. सिर्फ एक चिंगारी से सैकड़ों बीघा में लगी गेहूं मिनटों में जल कर खत्म हो रही है और बेबस किसान सिर्फ देखने के अलावे कुछ और कर नहीं पा रहे है. हाल ही में जिले के बड़हरा, बिरमपुर, सहार कई जगहों पर भीषण आगलगी हुई, जिसमें क्षेत्र में लगी सैकड़ों बीघे में गेंहू साथ में मवेशी भी जल रहे हैं.
छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें
ऐसे में भोजपुर कृषि विज्ञान केंद्र के तरफ से जिले के किसानों से अपील की गई है कि छोटी-छोटी गलतियां करने से बचे ताकि उनका फसल उनकी आमदनी या उनका अनाज नष्ट ना हो. लोकल 18 के माध्यम से जानकारी देते हुए भोजपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंड हेड ने बताया कि किसान छोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देते है. जिस वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ जाता है. अगर किसान थोड़ा से सजग हो जाये गेंहू में होने वाली ज्यादातर अगलगी की घटना को रोकी जा सकती है.
करें यह उपाय, होगा फायदा
लोहे की टंकियां पानी से भरकर खेतों के बीच में रख दें, अगर हो सके तो इसके साथ लगभग 100 फुट की पाइप का टुकड़ा लगाएं. गांव में जितने भी बड़े स्प्रे पंप हैं उनकी टंकियों को पानी से भरकर तैयार रखें और छोटे स्प्रे पंपों को पानी से भरकर खेत वाले कमरे में ही रखें. क्योंकि किसी समय छोटे हथियार भी काम आ जाते हैं.
इन सुझावों से बचाई जा सकती है आपकी मेहनत
अगर किसान भाई ये सुझाव मान लेते है तो उनकी मेहनत की कमाई बचाई जा सकती है. किसान अनाज मेहनत से उगाते है ताकि खां सके और कुछ बेच कर कमाई कर सकें. किसानों के फसल जलने के कोई मुआवजा भी सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता, इसलिए किसानों को ये सभी सुझाव मान लेना चाहिए.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 21:30 IST