बड़ा ही चमत्कारी है 100 साल पुराना यह बरगद का पेड़, यहां लगाए जाते लकड़ी-पत्थर के खूंटे, जानिए मान्यता

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के गुमो में स्थित एक सौ वर्षो से भी अधिक पुराने बरगद के पेड़ से लोगों की काफी आस्था जुडी हुई है. यहां गांव के लोगों के अलावे जिले के विभिन्न इलाकों से लोग अपनी आस्था लेकर पहुंचते हैं. बरगद के पेड़ के नीचे आपको काफी संख्या में लकड़ी और पत्थर के खूंटा गड़े हुए दिख जाएंगे. इसके पीछे लोगों की एक परंपरा भी जुड़ी हुई है.

गुमो निवासी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पहले इस गांव में खेती-बाड़ी से जुड़े लोग गाय, बैल पालते थे.  करीब 100 साल पहले पशु पालक यमुनी देवी के गाय और भैंस के बच्चों की जन्म के बाद लगातार मौत होने पर उन्होंने इस पेड़ के नीचे मन्नत मांगा था. जिसके बाद उनकी मन्नत पूरी होने पर पेड़ के नीचे लकड़ी या पत्थर का खूंटा गाड़ने और बकरा बलि की प्रथा शुरू हुई.

मन्नत पूरी होने पर गाड़ते हैं खुटा
मनोज पांडेय ने बताया कि तब से लेकर आज तक गुमो के लोग इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. गुमो एवं इसके आस पास के इलाके में पशु पालकों को इस प्रकार की परेशानी होने पर पशुपालक बरगद पेड़ के नीचे पहुंचकर मन्नत मांगते हैं और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो लोग यहां पर खूंटा गाड़ कर बकरे की बलि भी देते हैं.

सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए देव पूजन पूजा करने पहुंचते हैं लोग
मनोज पांडेय ने बताया कि इस बरगद के पेड़ के बीच लोगों की काफी आस्था जुडी हुई है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में शादी के मौके पर वर वधु के सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए देव पूजन करने इस पेड़ के नीचे पहुंचते हैं. प्रत्येक वर्ष में 8 से 10 लोग मन्नत पूरी होने पर इस पेड़ के नीचे खूंटा खड़ा करतें हैं और बकरे की बलि देते हैं .

दूध की पहली खीर बरगढ़ पेड़ को किया जाता है अर्पित
गुमो निवासी पशुपालक मंजू देवी ने बताया कि गांव में स्थित इस वर्षों पुराने बरगद पेड़ पर लोगों की काफी अधिक आस्था है. पशु के गुम होने के बाद उन्होंने भी यहां पर मन्नत मांगा था जो 15 दिन के भीतर पूरी हुई और उनकी गुम हुए पशु सही सलामत वापस कर लौट गए थे. उन्होंने बताया कि जब भी गाय बच्चा देती है तो उसके दूध की पहली खीर बरगद के पेड़ पर चढ़ाया जाता है और पूजा की जाती है.

Tags: Hindi news, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool