सच्चिदानंद/पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सक्षमता परीक्षा के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पहले दिन क्लास एक से पांच तक का रिजल्ट जारी किया गया. वहीं दूसरे दिन यानि कि आज क्लास छह से आठ तक का रिजल्ट भी जारी किया गया. 6 से 8 में कुल 23,873 शिक्षक शामिल हुए थे. इसमें कुल 22,941 शिक्षक यानि 96.10 शिक्षक पास हुए हैं. जबकि 932 शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं हो पाए. आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा 1 से 5 का रिजल्ट जारी किया गया था. इस परीक्षा में 1,48,845 शिक्षक शामिल हुए थे. कुल 9,835 शिक्षक परीक्षा में असफल हुए हैं.
इन फेल शिक्षकों का क्या होगा
सक्षमता परीक्षा 1 से 5 में 9,835 शिक्षक और 6 से 8 में 932 शिक्षक सफल नहीं हो पाए. रिजल्ट आने के बाद इन असफल शिक्षकों की टेंशन बढ़ गई है. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ का कहना है कि ये वैसे शिक्षक हैं जो कंप्यूटर चलाने में दक्ष नहीं हैं, अन्यथा सौ फीसदी रिजल्ट जारी होता. इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन असफल शिक्षकों को साफ हिदायत दी है. समिति का कहना है कि ‘विशिष्ट शिक्षक’ यानि कि राज्यकर्मी बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा. आपको बता दें कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को ‘विशिष्ट शिक्षक’ का दर्जा पाने के लिए कुल 05 परीक्षाओं में से एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें : दादा बनने की खुशी में इस शख्स ने किया बड़ा काम, किन्नरों को इतनी जमीन कर दी दान, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
6 से 8 का ऐसा रहा रिजल्ट
सक्षमता परीक्षा 6 से 8 में कुल 23,873 शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें अंग्रेजी में 3034, हिन्दी में 4371, गणित एवं विज्ञान में 4551, संस्कृत में 1129, सामाजिक विज्ञान 7080, उर्दू में 1459 एवं शारीरिक में 2249 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में कुल 22,941 शिक्षक यानि 97.10 शिक्षक पास हुए हैं. इस बार सक्षमता परीक्षा 6 टू 8 में अंग्रेजी में 2980, हिन्दी में 4346, गणित एवं विज्ञान में 4489, संस्कृत में 1106, सामाजिक विज्ञान 1616, उर्दू में 1383 एवं शारीरिक में 2249 शिक्षकों ने परीक्षा पास की है.
.
Tags: Bihar News, Bseb, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 22:04 IST