एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पहले सर्विस सेंटर की दुकान के अंदर रिक्शे पर आए कुछ लोग घुसे और 60 हजार से ज्यादा रुपये लेकर फरार हो गए. टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 हजार की नकदी बरामद की है और उनके पास धारदार हथियार थे जिससे मालिक को डराया धमकाया गया अभी तक दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसके साथ ही महिला का पर्स लूटकर भागने वालोंके खिलाफ भी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसमें हमारी अलग-अलग टीमों ने दो को गिरफ्तार कर लिया है.