फैंसी झुमकियां पहनते ही कान के पीछे होती है खुजली? 4 टिप्‍स आएंगे काम, नहीं होगी स्किन इर्रिटेशन की परेशानी

हाइलाइट्स

ब्रास कॉपर की बनी ज्‍वेलरी स्किन पर रिएक्ट आसानी से करती हैं.
टॉप के बैक साइड में ट्रांंसपेरेंट नेल पॉलिश की कोटिंग कर लें.

How To Wear Artificial Jewelry Without Itching: आमतौर पर महिलाएं रोज पहनने के लिए तरह तरह के ईयर टॉप्स या बालियां बाजार से खरीदती हैं और ड्रेस के साथ मैच बनाकर पहनती हैं. ये दिखने में ट्रेंडी होते है और खो भी जाएं तो परेशानी नहीं होती. यही वजह है कि महिलाएं सोना चांदी की बालियों की बजाय ऐसे डिजाइनर बालियां या झुमकियाँ पहनना काफी पसंद करती हैं.
हालांकि कुछ लड़कियां की परेशानी होती है कि वे जैसे ही इन आर्टिफिशियल झुमके को कान के छेद में डालती हैं स्किन पर काफी तेज खुजली शुरू हो जाती है और घाव बन जाते हैं. इस परेशानी के चक्‍कर में उन्‍हें फैंसी झुमकियां या बाली पहनने में काफी परेशानियों और दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है और वे शौक के बावजूद इन्‍हें नहीं पहन पातीं. अगर आप भी ऐसी परेशानियों की वजह से खूबसूरत ज्वेलरी नहीं पहन पातीं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.

क्‍यों होती है खुजली
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि ऐसी ज्वेलरी पहनने पर खुजली आखिर होती क्‍यों है. दरअसल इसकी वजह है स्किन पर रिएक्‍शन होना. जी हां, जिस मटीरियल का इयरिंग बना है वह आपकी स्किन पर रिएक्‍ट करता है और इससे स्किन पर खुजली होने लगती है.

क्‍या है उपाय
-अगर आप ऐसी झुमकियां पहनना ही चाहती हैं तो सबसे पहले उस टॉप्‍स के पिछले हिस्‍से पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की कोटिंग कर दें और हो सके तो दो कोटिंग कर दें. इस तरह मेटल का सर्फेस स्किन के संपर्क में नहीं आएगा और खुजली नहीं होगी.

-अगर आप जिस बालियों या झुमके को नहीं पहन पा रहे लेकिन वो आपकी फेवरेट है तो इसका एक और उपाय है. आप सुनार के पास जाएं और उस पर सोने का पानी चढ़वा लें. ऐसा करने से इसे पहनने से खुजली नहीं होगी. लेकिन यह उसी झमकी के लिए ठीक है जो पूरी तरह गोल्‍डन टोन की है.

इसे भी पढ़ें :बच्‍चों के सिर में सिर्फ 1 चीज से करें चंपी, हमेशा हेल्‍दी रहेंगे बाल, हेयर एक्‍सपर्ट जावेद हबीब ने बताया सीक्रेट

-इन दिनों बाजार में टॉप्स के पेंच के लिए तरह तरह के ईयर लोब बैंडेज मिलते हैं. आप इसे पहनने से पहले लगाएं और इयररिंग पहन लें. यह उन झुमकियों के साथ काम करेगा जिसके पेंच की वजह से आपको खुजली होती है.

-आपको बता दें कि ब्रास और कॉपर की बनी ज्‍वेलरी स्किन पर रिएक्ट आसानी से करती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप या तो गोल्‍ड या सिल्‍वर ज्वेलरी पहनें या प्लास्टिक की ज्वेलरी ट्राई करें.

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे? जावेद हबीब के बताए ये 3 टिप्स आएंगे काम, एक्‍स्‍ट्रा केयर की नहीं पड़ेगी जरूरत

Tags: Fashion, Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool