राहुल दवे/इंदौर: मप्र के इंदौर में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने एक ऐसी खौफनाक साजिश को अंजाम दिया, जिसको जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मामला पुलिस तक पहुंचा तो वो भी हैरान रह गई. मशक्कत के बाद आरोपी किशोर और उसका साथी पकड़ लिए गए. तब पता चला कि दोस्ती से इनकार करने पर आरोपी ने लड़की को मारने की साजिश रची थी. उसने साउथ की एक फिल्म देखने के बाद भरे बाजार युवती को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवा दिया.
सराफा थाना इलाके बर्तन बाजार में गत दिनों एक लकड़ी अपनी बहन के साथ स्कूटी से जा रही थी. ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते एक बदमाश ने उसकी स्कूटी को आगे आकर रोका. तभी दूसरे ने उसकी कमर में खून से भरा इंजेक्शन लगा दिया. युवती ने थाने पहुंचकर इंदिरा नगर के रहने वाले आरोपी किशोर पर शक जाहिर किया. तभी से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. पुलिस ने उसके साथी संजय सहित किशोर को पकड़ा तो किशोर ने कबूला कि लड़की बात नहीं करती थी, इससे वह खफा था.
एक साल से दोस्ती करना चाहता था
आरोपी ने दो बदमाशों को सुपारी देकर उसे संक्रमित भिखारी के खून का इंजेक्शन लड़की को लगवाया था. उसने साउथ की आई एक फिल्म देखकर यह साजिश रची थी. वह एक साल से लड़की से दोस्ती करना चाहता था. लड़की ने दोस्ती नहीं की थी इसी से वह नाराज था.
खून और इंजेक्शन की लैब में जांच
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को पकड़ा है, जबकि सुपारी लेने वाले बदमाश फरार हैं. पुलिस ने खून और इंजेक्शन को जांच के लिए लैब भेजा है. एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के साथी आकाश बौरासी व रोहन फरार हैं.
भिखारी का खून निकालकर फ्रिज में रखा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 4 महीने पहले साउथ की एक फिल्म देख उसे साजिश रचने का आइडिया आया, जिसमें विलेन एक हीरो को ऐसा इंजेक्शन लगाकर उसका पूरा शरीर खराब कर देता है. इसके बाद आरोपी ने दोस्त संजय को साथ लेकर इलाके के एक बीमार भिखारी का खून निकाला. उसे संजय के घर फ्रिज में रखवा दिया. फिर मालवा मिल के बदमाशों को 5 हजार रुपए सुपारी देकर इंजेक्शन लगाने के लिए तैयार किया था.
.
Tags: Indore crime, Local18, Love affair, Mp crime news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 14:39 IST