फाजिल्का में पाकिस्तान से आया ड्रोन, हेरोइन फेंककर फरार, पुलिस ने बरामद की 532 ग्राम हेरोइन

फाजिल्का में पाकिस्तान से आया ड्रोन, हेरोइन फेंककर फरार, पुलिस ने बरामद की 532 ग्राम हेरोइन

फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन का पैकेट फेंका और फरार हो गया। बीएसएफ द्वारा फायरिंग और इलू बम चलाने के बावजूद ड्रोन पकड़ में नहीं आ सका। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें खेतों के पास एक पैकेट में 532 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सदर थाना के एसएचओ शिमला रानी ने बताया कि बीएसएफ द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने इलाके को सील कर दिया और चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। हेरोइन की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अदालत में हेरोइन पेश की जाएगी। जांच के दौरान आरोपी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool