फाजिल्का: बाइक और इलैक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर, दोनों राइडर गंभीर रूप से घायल
पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में हनुमान गढ़ रोड़ बाइपास चौक पर कल देर शाम एक हादसा हुआ, जिसमें बाइक और इलैक्ट्रिक स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के राइडर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मंगत राम (50) और स्कूटी सवार सागर (24) को एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में फरीदकोट रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगत राम अपनी बाइक पर सवार होकर हनुमान गढ़ रोड़ बाइपास पुल से अजीमगढ़ रोड़ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही इलैक्ट्रिक स्कूटी से हो गई। इस हादसे में दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचित किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। मंगत राम के परिजन उसे बठिंडा ले गए, जबकि सागर के परिजन उसे श्रीगंगानगर ले गए।