फरीदाबाद में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, सुभाष चंद्र ने सफाई अभियान में भाग लिया
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थानीय निकाय एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सफाई अभियान में भाग लिया और लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
सुभाष चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शहर को स्वस्थ तभी रखा जा सकता है जब शहर के लोग खुद शहर को साफ रखने का प्रण लें और प्रशासन भी लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ाए। उन्होंने यह भी बताया कि फरीदाबाद को कंचन शहर बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है, लेकिन इसके लिए शहरवासियों का योगदान भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि आज से स्वच्छता अभियान की शुरुआत फरीदाबाद से की जा चुकी है, और इसके बाद गुड़गांव में अभियान शुरू होगा। प्रदेश के हर जिले में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसे निरंतर बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, बल्लभगढ़ के जॉइंट कमिश्नर ने भी शहर को स्वच्छ और साफ रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने मीडिया से कहा कि बल्लभगढ़ के हर वार्ड में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और शहर में गंदगी की समस्या को हल करने के लिए अलग-अलग टीमों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जाएगा।