फरीदाबाद में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 19 लाख 97 हजार रुपए बरामद
फरीदाबाद: एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के सेक्टर 17 साइबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन को गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में पैसे की मांग करने का आरोप है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, यह मामला फरवरी 2024 में दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा हुआ है, जिसे एसआई अर्जुन द्वारा जांचा जा रहा था।
आरोपी सब इंस्पेक्टर ने जमानत दिलाने में मदद करने के बाद शिकायतकर्ता पर पैसे देने का दबाव डाला था। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को शिकायत दी, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अर्जुन को गिरफ्तार किया और उसके पास से 19 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए। इस बीच, आरोपी का साथी सब इंस्पेक्टर रामचंद्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।