फरीदाबाद में जमीन खरीदने और बेचने के रेट में 10 से 20% तक बढ़ोतरी, आज से शुरू हुई नई रजिस्ट्रियां
फरीदाबाद में आज से जमीन खरीदने और बेचने के रेट में 10 से 20% तक की बढ़ोतरी हो गई है। फरीदाबाद के कलेक्टर रेट में यह वृद्धि व्यवसायिक, आवासीय और कृषि भूमि सहित सभी श्रेणियों में की गई है। फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में सर्किल रेट में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है।
डीसी ने बताया कि मार्केट रेट और सर्किल रेट के बीच काफी अंतर आ गया था, जिसके कारण कलेक्टर रेट को बढ़ाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वृद्धि से जहां जमीन खरीदने और बेचने में सहूलियत मिलेगी, वहीं हरियाणा सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। आज से बढ़े हुए कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्रियां शुरू हो गई हैं।