फरीदाबाद पुलिस ने हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, 14.58 ग्राम हेरोइन बरामद
फरीदाबाद में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के मामले में एक आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ गज्जु को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाँव मानकपुर नानकचन्द, पिंजौर, जिला पंचकुला निवासी 32 वर्षीय सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हेरोइन बेचने के लिए पिंजौर के हुड्डा सेक्टर-30 में किसी ग्राहक से मिलने वाला है। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें 14.58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।