फरीदकोर्ट में मौसम के पहले कोहरे ने दिखाए अपने रंग !
-शहरी क्षेत्र में छाया कोहरा,विजिबिलिटी हुई कम!
-कोहरे के अलावा स्मॉग का भी कहर जारी, लोग परेशान!
मौसम के बदलाव के साथ जहां ठंड बढ़ गई है, वहीं कोहरे के प्रकोप ने भी लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
आज फरीदकोट में सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला, जिसके चलते शहरी इलाकों में भी कोहरे की चादर नजर आई, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है,
जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
जहां एक ओर कोहरे के प्रकोप ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं पराली जलाने से होने वाले स्मॉग के कारण भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और इस घने कोहरे के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों
और काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
वहीं लोगों का कहना है कि पराली जलाने से काफी प्रदूषण फैल रहा है, जिससे हर तरफ स्मॉग फैल रहा है और कोहरे से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति पैदा हो रही है,
जिससे सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खासकर लोगों के लिए काफी नुकसानदायक है।खासकर बुजुर्ग और बच्चो के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित हो रहा है।
उन्होंने मांग की कि सरकार पराली को लेकर उचित प्रबंध करे ताकि किसानों को पराली न जलानी पड़े।