प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन, जीआरपी ने एसी कोच में 1 शख्स का बैग खोला तो फटी रह गईं आंखें

कटिहार. बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने 15609 अवध-असम एक्सप्रेस में सवार एक यात्री के पास से 52.46 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर सभी ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर रुकी अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी शुरू की गई. जीआरपी जवानों ने वातानुकूलित कोच ए2 में सफर कर रहे अनिल कुमार के बैग को संदिग्ध हालात में देखा.

जीआरपी जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो अंदर नोटों के बंडल बरामद हुए. बंडल में 52.46 लाख रुपये थे. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कुछ नेपाली मुद्रा भी मिले. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद नोटों के वैध कागजात की जांच की जा रही है. आयकर विभाग को सूचित किया गया है. विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है.

ट्रेन में सफर कर रहे थे 60 लाख रुपये, पता चलते ही उल्टे पैर भागी पुलिस, जानें कौन ले जा रहा था इतना कैश?

प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन, जीआरपी ने एसी कोच में 1 शख्स का बैग खोला तो फटी रह गईं आंखें

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में रेलगाड़ियों के साथ ही वाहनों की तलाशी का काम जोरशोर से चलाया जा रहा है. हाल ही में कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां दो लोगों से 60 लाख रुपये कैश बरामद हुआ था. जिनके पास से कैश मिला था उन लोगों ने शुरुआती जांच में पुलिस को भरमाने की कोशिश की थी. पुलिस ने इन रुपयों की सूचना इनकम टैक्स को भी दे दी. बैग में नोटों की गड्डियां देख पुलिसकर्मी सन्न रह गए. पुलिस ने इन्हें गिनवाया तो पता चला कि 60 लाख रुपये कैश है.

Tags: Bihar News, Crime News, Indian Railway news, Latest railway news, Railway News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool