प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़: हरियाणा के 3 लोगों की मौत, 40 मिनट तक दबे रहे परिवार के सदस्य
प्रयागराज महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़ में हरियाणा के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में रोहतक और जींद की दो महिलाएं और फरीदाबाद का एक युवक शामिल हैं। तीनों स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे, लेकिन भीड़ के बेकाबू होने के कारण उनकी जान चली गई।
जींद की 60 वर्षीय मृतका रामपति के पोते के अनुसार, परिवार घाट पर पहुंचने के बाद भारी भीड़ को देखकर वापसी का मन बना चुका था, लेकिन तभी भगदड़ मच गई। रामपति के पोते ने बताया कि भगदड़ में वह गिर गए और लगभग 40 मिनट तक लोगों के नीचे दबे रहे, जिससे वह बेहोश हो गए। करीब तीन घंटे बाद प्रशासन ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।
परिवार के सदस्य बताते हैं कि रामपति की इच्छा पर ही परिवार महाकुंभ गया था, लेकिन भीड़ बढ़ने और बेरिकेडिंग टूटने के बाद भगदड़ मच गई। प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। रामपति को अस्पताल पहुंचने से पहले मृत घोषित कर दिया गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को हल्की चोटें आईं।