अवनीश कुमार सिंह. मोतिहारी. मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच साइबर फ्रॉड को मोतिहारी के छौड़ादानो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी शातिर सोशल मीडिया के जरिये बिहार, यूपी, केरल, बैंगलोर, कोलकाता के लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे. पिछले एक साल में आरोपियों के करोड़ों रुपये की ठगी की है. जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 11 मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद हुए. मोबाइल डाटा खंगाला गया तो ज्ञात हुआ ये तमाम लोग एक गिरोह के अनुसार काम करते थे और लोगों के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसे की निकासी करते थे.
मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट मामले का वांक्षित अपराधी भूषण राम छौड़ादानो थाना क्षेत्र के अपने गांव जीतपुर में आया है. यह भी बताया कि आजकल वह सोशल
मीडिया के जरिये लोगों से साइबर फ्रॉड कर रहा है. पुलिस ने पहले तो सूचना का सत्यापन कराया, फिर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. आनन-फानन में पुलिस टीम भूषण के गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही भूषण भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो तीन मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथ चार अन्य लोगों समीर आलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद असगर और डरपा थाना क्षेत्र के हैदर अली के नाम बताए. चारों बंजरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में कुल 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ.
JCB से तालाब में चल रही थी खुदाई, अचानक आई खट की आवाज, फिर जो दिखा, फटी रह गईं आंखें
मोतिहारी पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि भूषण राम, समीर आलम, वसीम अख्तर, हैदर अली और मोहम्मद असगर एकसाथ मिलकर काम करते थे. उनके मोबाइल डाटा खंगाला गया है, तो पूरी जानकारी मिली है. भूषण राम पहले से भी कई मामलों में आरोपी था. इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. पूछताछ में पता चला कि भूषण राम का पाकिस्तान के कराची में सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क था. जांच में यह भी पता चला कि केरल के एक निजी बैंक में भूषण ने एक करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है, जबकि कई अन्य बैंक के खाते में भी पैसे का ट्रांजेक्शन किया है.
ऐसे करते थे ठगी
आरोपी सस्ते दामों में मोबाइल देने का लालच देते थे. सोशल मीडिया पर फोटो दिखाते थे. जैसे ही कोई ग्राहक संपर्क करता था तो उससे अपने खातों में पैसे मंगवाते लेकिन मोबाइल की डिलीवरी नहीं करते थे. बीते एक साल में करोड़ों रुपये का फ्रॉड आरोपियों के द्वारा किया गया है.
नदी के पास झाड़ियों तक चुपके से पहुंची पुलिस, खोज ली ऐसी चीज, खुश हो गए SP, दिया 25 हजार का इनाम
भूषण का कराची कनेक्शन
मुख्य आरोपी भूषण के मोबाइल की जब पुलिस ने जांच की तो उसमें पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया. दरअसल, इंस्टाग्राम के माध्यम से भूषण की कराची में बात हुई थी. मोबाइल में अरबी भाषा में एक संदेश मिला. संदेश यह था कि ‘तुमको पैसा नहीं कमाना है, कोई बात नहीं, मजदूरी करो जब जरूरत हो तो हम से बात कर लेना.’ इसके बाद भूषण साइबर फ्रॉड के धंधे में आया और उसने अपना गिरोह बनाया. 30 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए. ग्राहकों से फ्रॉड का पैसा इन्हीं खातों में मंगवाते थे. पैसे को निकालकर वो अपने आंका के निर्देश पर दूसरे खाते में भेज देता था. इसके लिए उसे अलग से कमीशन मिलता था.
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी कनेक्शन के चलते अन्य जांच एजेंसियों को भी फाइबर फ्रॉड गिरोह की जानकारी दी गई है. 30 खाते को चिह्नित किया गया है, जिसमें पैसे का लेन-देन हुआ. सभी खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक से संपर्क किया गया है.
.
Tags: Bihar News, Cyber Fraud, Motihari news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 19:56 IST