नई दिल्ली/गुरुग्राम. धोखाधड़ी की घटनाएं बेहद आम हैं. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अनेक तरह से लोगों को धोखा देने की तरकीब लगे रहते हैं. लेकिन जब किसी प्रभावशाली मंत्री रह चुके रसूखदार नेता की ही करोड़ों की संपत्ति हड़प ली जाए तो अचरज होता है. साथ ही यह भी सवाल उठता है कि जब नेता-मंत्री के साथ ऐसा हो सकता है तो आमलोगों की क्या बिसात है. धोखाधड़ी की यह घटना के एक पूर्व मंत्री के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम में स्थित उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर उनके ही द्वारा नियुक्त किए गए केयरटेकर ने कब्जा कर लिया. आरोपी ने इतना ही नहीं किया, उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति के एक हिस्से को बेच दिया और बंगले के 45 कमरों में गैरकानूनी तरीके से पेइंग गेस्ट (PG) भी चलाने लगा. आरोपी का कनेक्शन पीड़ित नेताजी के भतीजे से भी निकला है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्व मंत्री प्रोफेसर रविंद्र चरण यादव की पालम विहार में 900 वर्गफुट की एक प्रॉपर्टी है. उनकी पत्नी प्रमिला ने की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, लोकेश ने दिल्ली-जयपुर हाईवे के समीप 19,440 वर्गफुट (2,160 स्क्वायर यार्ड) जमीन उनको बेची थी. उस वक्त इस प्रॉपर्टी की कीमत 3.3 करोड़ रुपये थी. प्रमिला ने बताया कि 12 अप्रैल 2016 तक जमीन का पूरा भुगतान कर दिया गया था. जमीन का ट्रांसफर पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिये किया गया था. पेमेंट कई बार चेक के माध्यम से किया गया था. पूर्व मंत्री की शिकायत पर लोकेश सैनी, उनकी पत्नी नेहा, मां मंजू और सहयोगी प्रवीण यादव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 21:23 IST