Search
Close this search box.

पुलिस में भर्ती हुई लड़की, मेहनत की दम पर बनी दरोगा, लेकिन ट्रेनिंग से पहले ही उठाया खौफनाक कदम, परिजनों के उड़ गए होश

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक लड़की ने जमकर मेहनत की और पुलिस कांस्टेबल का पद हासिल किया. इसके बाद खूब मन लगाकर काम किया और अपने काम की बदौलत प्रमोशन हासिल किया. प्रमोशन के बाद लड़की को सब इंस्पैक्टर बना दिया गया. लेकिन लड़की की ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि अब परिवार में मातम छा गया है. मामला मुजफ्फरपुर के साइबर थाने का बताया जा रहा है.

बीते दिनों यहां पदस्थ हुईं ट्रेनी एसआई दीपिका कुमारी ने गुरुवार को सुबह जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर दी. जानकारी के मुताबिक दीपिका कुमारी पटना के रामकृष्णा नगर की रहने वाली थी. दीपिका कुमारी अपने परिवार में कुल 4 बहनें थीं. कुछ साल पहले दीपिका कुमारी ने बतौर कांस्टेबल परीक्षा पास कर नौकरी ज्वाइन की थी. इसके बाद अपनी मेहनत और लगन की दम पर प्रमोशन हासिल किया. हाल ही में दीपिका कुमारी को बतौर ट्रेनी सबइंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में पदस्थ किया गया था.

मां को फोन कर बताया कि फ्रेस्ट्रेटेड हैं दीपिका
जानकारी के मुताबिक दीपिका कुमारी ने इस खौफनाक कदम उठाने से पहले अपनी मां को फोन किया था. जिसमें दीपिका कुमारी ने अपनी मां से कहा था कि मैं बहुत फ्रस्ट्रेटेड हूं और सुसाइड करने जा रही हूं. इतना कहकर दीपिका कुमारी ने फोन काट दिया. इसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जब मौके पर मौजूद लोगों को पता चला तो दीपिका कुमारी को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
दीपिका कुमारी ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन बिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दीपिका की आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है. पुलिस ने दीपिका कुमारी से जुड़ी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. उम्मीद है जल्द ही इसके ठोस कारणों का खुलासा हो जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 20:13 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool