पीने वाले सावधान! शराब फैक्ट्री में डाली रेड, हैरान रह गई जांच टीम, मालिक की सिट्टी-पिट्टी गुल

पानीपत. हरियाणा के पानीप जिले के समालखा में चुलकाना रोड़ स्थित हरियाणा ऑर्गेनिक्स  ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड पर मंगलवार को कृषि विभाग  ने रेड डाली.  डिप्टी डायरेक्टर आदित्य प्रताप की अगुवाई में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रैड कर 30 कट्टे यूरिया के बरामद किए. आशंका है कि शराब निर्माण में यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा था.

पानीपत में विभाग के आदित्य प्रताप डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि  शराब फैक्टरी में गैर कानूनी तरीके से यूरिया खाद के प्रयोग किए जाने की गुप्त सूचना  मिली थी. सूचना के आधार पर शराब फैक्टरी में रेड की गई. शराब फैक्ट्री के गोदाम से सम्बल फर्टिलाइजर यूरिया बैग मिले है. इनकी जांच के लिए सैम्पलिंग की गई है। यूरिया का गलत उपयोग किया जा रहा है.

किसानों को दिए जाने वाले यूरिया में 75% सब्सिडी दी जाती है. अगर कोई इंडस्ट्रीज उस यूरिया का प्रयोग करता है तो वह गैरकानूनी है. यूरिया का सैम्पल लेकर सील कर दिया गया है. फैक्टरी के अधिकारियों ने यूरिया खाद के कट्टे स्थानीय किसानों के होने की बात कही है. मालिक से यूरिया के कागजात संबंधित जानकारी मांगी गई तो ये अधिकारी के सामने कोई कागजात पेश करने में असमर्थ रहे. इसके आधार पर समालखा पुलिस को मौके पर बैग सुपुर्द कर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

पीने वाले सावधान! शराब फैक्ट्री में डाली रेड, हैरान रह गई जांच टीम, मालिक की सिट्टी-पिट्टी गुल

जब्त माल को थाने भेजा

मौके पर अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में यूरिया खाद के कट्टों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड करवाकर समालखा थाने में भिजवाया गया. पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि इसमें जो भी संलिप्त है. उन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने बताया कि शराब फैक्ट्री के गोदाम से यूरिया के सील बंद 30 कटे बरामद किए गए हैं. अनुमान है कि यूरिया का प्रयोग शराब फैक्ट्री में किया जाना था. इस दौरान क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, तकनीकी सहायक व अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे.

Tags: Haryana News Today, Liquor Ban, Liquor business, Panipat Latest News, Panipat News Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool