Search
Close this search box.

पीएम मोदी कल जाएंगे इटली, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी करेंगे बात, लेकिन दौरे से पहले वहां नापाक हरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शपथ ग्रहण के बाद लोग जानना चाहते हैं क‍ि आख‍िर उनका पहला विदेश दौरा कब होगा? अ‍ब विदेश मंत्रालय ने इसका जवाब दिया है. बताया क‍ि प्रधानमंत्री 13 जून को इटली के ल‍िए रवाना होंगे. वहां G7 श‍िखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह पहला विदेशी दौरा है. उधर, मोदी के दौरे से पहले वहां खाल‍िस्‍तान समर्थकों ने नापाक हरकत की. उन्‍होंने महात्‍मा गांधी की एक प्रत‍िमा क्ष‍त‍िग्रस्‍त कर दी. इटली की सरकार ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया, पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से द्व‍िपक्षीय बातचीत भी करेंगे. दोनों नेता संबंधों को नई ऊंचाई पर कैसे ले जाएं, इसके बारे में विस्‍तार से चर्चा करेंगे और आगे के दिशा निर्देश देंगे. G7 श‍िखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे अमीर देशों के नेता श‍िरकत करते हैं. इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्य हैं. इस बार यह सम्‍मेलन 13 से 15 जून तक इटली के एपुलिया क्षेत्र में हो रहा है. इसमें सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष पर विस्‍तार से बात होने की संभावना है.

उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिध‍िमंडल भी जाएगा
पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ एक उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिध‍िमंडल भी जाएगा. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अज‍ित डोभाल, विदेश सच‍िव विन मोहन क्वात्रा समेत कई लोग शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री सम्‍मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे.

महात्‍मा गांधी की प्रत‍िमा तोड़ी
पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां भारत विरोधी नारे भी लिखे. इस पर भारत ने इटली की सरकार से विरोध जताया. विदेश सचिव ने कहा, भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है. प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है. वहां की सरकार ने जरूरी कार्रवाई की है.

Tags: Narendra modi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool