पीएम मोदी और अमित शाह के बाद बिहार में हुंकार भरेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों को देंगे मुहतोड़ जवाब

पटना. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दल धुआंधार प्रचार में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक बिहार में लगातार दौरे कर रहे हैं और चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जबरदस्त हमले बोल रहे हैं.  वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बिहार दौरा तय हो गया है. योगी आदित्यनाथ बिहार के नवादा जिले से चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे.

योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को विवेक ठाकुर के समर्थन में नवादा के में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ का 2024 में बिहार में यह पहला दौरा होगा जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ नवादा पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ-साथ तमाम वोट बैंक को मजबूत करेंगे और विरोधियों पर जबरदस्त हमले बोल सकते हैं.

पीएम मोदी और अमित शाह के बाद बिहार में हुंकार भरेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों को देंगे मुहतोड़ जवाब

 विरोधियों को योगी आदित्यनाथ देंगे कड़ा जवाब

15 अप्रैल को नवादा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के समर्थन में होने वाले रैली में योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि एक तरफ जहां पीएम मोदी पहले ही नवादा का दौरा कर चुके हैं और केंद्र की योजनाओं के साथ-साथ परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर विरोधियों पर जबरदस्त हमले बोले हैं. वहीं अब योगी आदित्यनाथ अपने फेमस बुलडोजर नीति और हिंदुत्व कार्ड को लेकर नवादा की जनता के बीच पहुंचेंगे. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद राम को लेकर पहले ही राजद को नेता सवाल खड़े करते रहे हैं पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ-साथ कई नेताओं ने आराम पर सवाल खड़े किए थे.

ओवैसी का साथ छोड़ा और जीता तेजस्वी का भरोसा, अररिया लोकसभा सीट पर शाहनवाज की प्रदीप सिंह से सीधी टक्कर

ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं योगी आदित्यनाथ राम पर सवाल खड़ा करने वालों पर मुंह तोड़ जवाब देंगे. दरअसल पिछले दिनों मीसा भारती ने भी राम मंदिर लेकर बयान दिया था कि भगवान राम सबके हैं और चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव भी अयोध्या जाकर राम के दर्शन करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि यदि आदित्यनाथ इन तमाम मुद्दों पर जनता के सामने क्या बात रखते हैं.

Tags: Bihar News, CM Yogi Aditya Nath, Loksabha Election 2024, UP news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool