कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से ठीक पहले रंगापानी स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार मालगाड़ी के सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए. लोकोमोटिव के पिछले हिस्से से हुई टक्कर के कारण एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव अभियान अब लगभग खत्म हो चुका है और घायलों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज जारी है. हादसे के तुरंत बाद जलपाईगुड़ी स्टेशन के काउंटर ने ट्रेन टिकट जारी करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से एक व्यक्ति अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका.
इस दुखद दुर्घटना में मालगाड़ी के लोकोपायलट सहित कुल 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि कई जख्मी हो गए. घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना से जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा. नतीजतन स्टेशन से टिकट जारी करना रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को और असुविधा हो रही है. इसके चलते एक युवक अपने पिता को अंतिम विदाई देने के लिए समय पर घर नहीं पहुंच सका. कथित तौर पर, टिकट जारी न होने के कारण उन्हें काउंटर से लौटा दिया गया और वह अपने पिता के अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन सके.
हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी. यह हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 21:54 IST