पासपोर्ट पर मिले ‘दाग’ ने बढ़ाई मुसीबत, यात्री को जाना पड़ गया जेल, अब गंदगी फैलाने वाले पर कसा शिकंजा

IGI Airport Police: पासपोर्ट पर ‘दाग’ लगे होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था. मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) का था. ढाई साल पुराने इस मामले में अब नया मोड़ आया है. दरअसल, इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अब पासपोर्ट पर ‘दाग’ लगाने वाले शख्‍स पर अपना शिकंजा कसा है.  

क्या हुआ था 2.5 साल पहले?
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, 9 अक्‍टूबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात के रास अल-खैमा शहर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे राजकिशोर के पासपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका का फर्जी वीजा का ‘दाग’ पाया गया. पेज संख्‍या सात पर लगे इस वीजा में कोई सिक्‍योरिटी फीचर नहीं था, जिसके चलते राजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था.  

कौन है ‘दाग’ लगाने वाला?
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ के दौरान राजकिशोर ने खुलासा किया कि उसके पासपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका के फर्जी वीजा का ‘दाग’ संतोष गुप्‍ता नाम के एक ट्रैवल एजेंट ने लगाया है. संतोष गुप्‍ता ने दक्षिण अफ्रीका का सब्‍जबाग दिखाकर उससे 60 हजार रुपए भी वसूल लिए थे.

2.5 साल बाद कैसे हुआ गिरफ्तार?
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, राजकिशोर के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर संतोष गुप्‍ता की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच, पुलिस को इंटेल मिला कि आरोपी संतोष उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में छिपा हुआ है. इसी इंटेल के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ में हुए कौन से खुलासे?
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी संतोष गुप्‍ता ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में मजदूरी का काम कर चुका है. इसी वजह, से दुबई जाने की चाहत रखने वाले लोग उससे आकर मिलते थे. लोगों की इसी चाहत का फायदा उठाते हुए उसने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया था. 

क्या आप भी हैं ठगी का शिकार?
एजेंट संतोष गुप्‍ता ने राजकिशोर की तरह और कितने लोगों के साथ ठगी की है, ऐसे लोगों की तलाश में जुट गई है, यदि आपने भी विदेश जाने की चाहत में किसी एजेंट के मार्फत वीजा हासिल किया है तो उसकी सच्‍चाई का पता जल्‍द से जल्‍द लगा लें, कहीं ऐसा न हो कि इस ‘दाग’ की वजह से आपको भी जेल न जाना पड़ जाए. 

सावधानियां:

  • किसी भी एजेंट को बिना जांच-पड़ताल के पैसे न दें.
  • पासपोर्ट पर वीजा लगवाने के लिए हमेशा अधिकृत एजेंसियों से संपर्क करें.
  • पासपोर्ट में किसी भी तरह का बदलाव न करवाएं.
  • यदि आपको पासपोर्ट में कोई ‘दाग’ नजर आए तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool