नई दिल्ली. Huawei MatePad SE 11 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इसे 2022 में लॉन्च हुए MatePad SE का अपग्रेड बताया जा रहा है. MatePad SE 11 में पुराने मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड्स दिए गए हैं. इसमें 11-इंच फुल-HD+ स्क्रीन और 7,700mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही इस नए टैबलेट में M-Pen lite स्टाइलस का सपोर्ट भी मौजूद है.
Huawei MatePad SE 11 की कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, साल 2022 में चीन में लॉन्च हुए MatePad SE को CNY 1,499 (लगभग 17,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi ओनली ऑप्शन के लिए है.
Huawei MatePad SE 11 के स्पेसिफिकेशन्स
इस नए टैबलेट में 207ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 11-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस पैनल में की पीक ब्राइटनेस 400 nits की है और यहां रीडर्स के लिए नया eBook मोड दिया गया है. इस टैबलेट में M-Pen lite स्टाइलस का सपोर्ट दिया गया है. इसे Huawei Notes ऐप के साथ पेयर कर कई तरह के फीचर्स का एक्सेस किया जा सकता है.
डायमेंशन की बात करें तो 252.3×163.8×6.9 mm है और इसका वजन 475g है. MatePad SE 11 को मेटल यूनिबॉडी में उतारा गया है और इसे क्रिस्टल ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
फिलहाल Huawei ने प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Kirin 710A या एक Snapdragon 680 चिपसेट मौजूद है. इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. ये टैबलेट HarmonyOS 2.0 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी बैटरी 7,700mAh की है और यहां 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. इस टैबलेट में क्वॉड-स्पीकर सेटअप, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई और OTG सपोर्ट दिया गया है.
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 15:38 IST