पालमपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में युवती पर हमले के मामले में सूबे के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को लड़की के परिजनों मुलाकात की. धर्मशाला से सीएम युवती के गांव पहुंचे और यहां पर लड़की के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने लड़की के भाई और चाचा-चाची से बात की.
सीएम ने युवती के भाई से मामले की जानकारी ली. इस दौरान सीएम को परिजनों ने बताया कि लड़की की बहन की शादी आरोपी युवक के गांव में हुई थी. इस दौरान एक शादी में उनकी बातचीत आम लोगों की तरह हुई. साथ ही कहा कि आरोपी युवक का कहना है कि छह साल पहले उसकी बातचीत लड़की से हुई थी, जबकि छह साल पहले लड़क 13-14 साल की थी. इस दौरान में इतनी सोच कहां होती है.
साथ ही लड़की के चाचा और गांव के प्रधान ने सीएम से कहा कि आरोपी युवक अब बोल रहा है कि जब भी वह जेल से छूटकर आएगा तो लड़की को मार देगा. ऐसे में उन्हें बेटी की सुरक्षा की चिंता है. परिजनों ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग बेटी की फोटो और निजी जानकारी शेयर कर रहे हैं, वह ऐसा ना करें.
उधर, सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा पालमपुर की दर्दनाक घटना से दुखी हूँ. मैं पीड़ित बिटिया के परिवार के लोगों से मिला. मैंने एसपी कांगड़ा को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. केवल गिरफ्तारी हमारा उद्देश्य नहीं है। ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया जा रहा है, उस दिशा की तरफ बढ़ने की जरूरत है. पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी. सीएम ने कहा कि यह लॉ एंडर ऑर्डर का मसला नहीं है. यह स्थिति आपसी बातचीत के कारण पैदा हुई है.
लड़की की होगी सर्जरी
गौरतलब है कि 21 साल की युवती की पीजीआई चंडीगढ़ में सोमवार दोपहर बाद सर्जरी होनी है. यहां उसका इलाज चल रहा है. लड़की की हालत में सुधार हुआ है. हाथ और अंगुलियों में ज्यादा चोट आई हैं. युवती हल्की पुल्की बातचीत कर रही है. उधर, कंगना लगातार लड़की की हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी ले रही हैं.
क्या है मामला
बता दें कि कांगड़ा जिले के पालमपुर का यह मामला है. 20 अप्रैल को पालमपुर बस स्टेंड पर यह घटना सामने आई थी. नगरोटा भगवां के मस्सल गांव के आरोपी युवक ने युवती पर तेज धार हथियार से हमला किया था. युवक के सिर, हाथ पर 11 वार दिए गए थे.
.
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 15:17 IST