कोटपुतली-बहरोरः राजस्थान के कोटपुतली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फाइनेंस कंपनी के मालिक ने दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बिजनेस पार्टनर पर पैसे हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस को तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरोड उपखंड क्षेत्र के गांव कुरेली थाना बहरोड़ का रहने वाला 28 वर्षीय विनोद कुमार अपनी 6 वर्षीय बेटी छवि ओर 3 वर्षीय दीक्षिता को ट्रेन दिखाने के बहाने गोद मे लेकर गांव कादिपुरी के समीप चलती ट्रेन के सामने कूद गया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसमें पहले तो पुलिस 174 की कार्रवाई कर रही थी, लेकिन जब मृतक की तलाशी ली गई तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने बहरोड़ के भगवाड़ी के कुछ लोगों को अपनी मौत का कारण बताया है. इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी रेवाड़ी के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर तीन शव पड़े हैं. जिसकी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक विनोद कुमार व उसके साथ दो छोटी बच्चियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़े थे.
विनोद की लाश की जब तलाशी ली गई तो उससे एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने भगवाड़ी कला में स्थित शिवानी फोटो स्टूडियो पर संगीन आरोप लगाए हैं. जो उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे उसने दुखी होकर खुद व दो बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या कर ली. वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है, जिसमें मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 08:01 IST