रांची. सीबीएसई द्वारा क्लास 12 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. पराखर अदुकिया 99.2% अंक लाकर कॉमर्स में झारखंड की राजधानी रांची के टॉपर बने. बताया कि मन लगाकर पढ़ाई तो की थी पर इतना अच्छा परसेंटेज आएगा, ऐसा नहीं सोचा था. मेरे माता-पिता और मेरे स्कूल के टीचर्स के सहयोग से आज यह सफलता मिली है.
पराखर ने Local 18 से खास बातचीत की और बताया कि इन 2 सालों में मैंने बहुत फोकस होकर पढ़ाई की. सोशल मीडिया से काफी हद तक दूरी बनाई. बिल्कुल वैसे ही जैसे खाने में नमक का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा दिन में 4 से 5 घंटे स्कूल और कोचिंग के बाद पढ़ाई किया करता था.
पापा मेरे आइडियल
पराखर बताते हैं कि मेरे आइडियल मेरे पापा हैं. वह एक सीए हैं और माता ग्रहणी. पापा जिस तरीके से मेहनत करते हैं और विपरीत परिस्थिति में भी हमेशा कूल और कंपोस रहते हैं, यह मुझे बहुत अट्रैक्ट करता है. मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं और करियर के तौर पर सीए ही बनना चाहता हूं. साथ ही, मम्मी ने भी मुझे घर में एक बहुत ही बढ़िया व शांत एनवायरमेंट दिया, जिस वजह से पढ़ने में बहुत आसानी हुई.
डाउट को छोड़ता नहीं था
आगे बताया कि साथ ही सफलता के लिए कंसिस्टेंसी और प्रैक्टिस बहुत जरूरी है, जो सब्जेक्ट वीक होता या फिर जो डाउट होता मैं उसे क्लियर करके ही दम लेता था. डाउट क्लियर करने में कभी हिचकता नहीं था. अपने टीचर से हमेशा सलाह लेता था. सबसे जरूरी है कि कॉन्सेप्ट क्लियर हो. जब तक आपका कांसेप्ट क्लियर नहीं होगा, तब तक उस टॉपिक को छोड़ना नहीं है.
हॉबी की फॉलो लेकिन प्रायोरिटी पढ़ाई
पराखर ने बताया कि हॉबी को भी फॉलो किया जैसे खेल या फिर वेब सीरीज कभी-कभी देख लिया करता था, पर पढ़ाई को हमेशा प्रायोरिटी में रखा. दिन में आधा घंटा या फिर 15 मिनट सोशल मीडिया इस्तेमाल कर लिया करता था, पर इससे अधिक नहीं. जब आप किसी चीज के लिए कमिट करते हैं तो उसे हंड्रेड परसेंट एफिशिएंसी के साथ निभाने की कोशिश करनी चाहिए. इससे सफलता शत प्रतिशत देर से ही सही पर मिलती जरूर है.
Tags: CBSE board results, Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:01 IST