पानीपत में घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए और गहने चोरी
पानीपत जिले के थाना मतलौड़ा क्षेत्र के गांव मतलौड़ा में एक मुस्लिम परिवार के घर चोरी की घटना सामने आई है। परिवार खेत में काम करने गया हुआ था, तभी किसी ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद और गहने चोरी कर लिए।
जब परिवार खेत से लौटकर घर आया, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी, और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब थे। पीड़ित ने थाना मतलौड़ा में मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
खेत से लौटने पर पानीपत के परिवार को मिला चोरी का शिकार
पानीपत जिले के गांव मतलौड़ा में एक मुस्लिम परिवार के घर चोरी की घटना हुई। 28 नवंबर को अनवर पुत्र मेहर अली ने अपनी पेंचर की दुकान पर काम करने के लिए घर छोड़ा था, जबकि उसकी मां बाला देवी और पत्नी कविता खेत में काम करने गईं थीं। जब दोनों खेत से वापस लौटीं, तो उन्होंने घर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
घर में घुसकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नकद तथा सोने-चांदी के गहने गायब थे। पत्नी ने अनवर को फोन कर घटना की सूचना दी। अनवर तुरंत घर वापस लौटा और वहां का मुआयना किया। उसके बाद उसने थाना मतलौड़ा में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।