पाकिस्‍तान से पैसा, देश के खिलाफ जंग….अभी जेल में है बंद, जानें कौन है पूर्व CM को हराने वाला यह शख्‍स – pakistani money war against india uapa allegation currently in tihar jail know who is engineer rashid who defeat former cm omar abdullah

हाइलाइट्स

जेल में बंद इंजीनियर राशिद ने उमर अब्‍दुल्‍ला को चुनाव में हराया हैइंजीनियर राशिद पर देशद्रोह समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है UAPA और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे गंभीर आरोप

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम सामने आ चुका है. देश के सत्‍ता के केंद्र दिल्‍ली में सरकार बनाने को लेकर गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. इस बार का चुनाव परिणाम कई मायनों में चौंकाने वाला रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर से बेहद चौंकाने वाला चुनाव परिणाम सामने आया है. बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के दिग्‍गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला बतौर प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे. उनके खिलाफ देशद्रोह, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, पाकिस्‍तान से पैसा लेने, टेरर फंडिंग जैसे गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद शेख अब्‍दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. इंजीनियर राशिद ने उमर अब्‍दल्‍ला को 2 लाख से ज्‍यादा वोटों से हराया है. इंजीनियर राशिद पर UAPA के तहत भी मामला दर्ज है. NIA ने टेरर फंड‍िंग मामले में 3000 पेज की चार्जशीट फाइल की है, जिसमें इंजीनियर राशिद पर लगे आरोपों का पूरा कच्‍चा चिट्ठा है.

उमर अब्‍दुल्‍ला को बारामूला लोकसभा सीट से हराने वाले इंजीनियर राशिद पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. राशिद पर आतंकवादी और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगा है. NIA ने इंजीनियर राशिद, यासीन मलिक, आश‍िया आंद्राबी समेत अन्‍य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जांच एजेंसी ने 3000 पेज में आरोप पत्र पेश किया था. टेरर फंडिंग केस में साल 2017 में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफ‍िज सईद का नाम भी था. अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह और मसारत आलम के साथ इंजीनियर राशिद को भी आरोपी बनाया गया था.

इंजीनियर राशिद पर गंभीर आरोप

  • भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप.
  • UAPA की सख्‍त धाराओं में आरोपी.
  • राष्‍ट्रद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज.
  • आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप.
  • आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप.

 EC के पास शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंचे अभिषेक मनु सिंघवी, जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब

कई गंभीर आरोप
इंजीनियर राशिद समेत अन्‍य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. टेरर फंडिंग केस में इंजीनियर राशिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र), धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और धारा 121A (राष्‍ट्रद्रोह) के साथ ही यूएपीए की गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए ने बताया था कि जम्‍मू-कश्‍मीर के 9 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान 400 इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस और 85 संवेदनशील दस्‍तावेज जब्‍त किए गए थे. छानबीन के दौरान जांच एजेंसी ने तकरीबन 125 गवाहों के बयान लिए गए थे.

पाकिस्‍तान उच्‍चायोग का भी आया था नाम
टेरर फंडिंग मामले में भारत में स्थित पाकिस्‍तान उच्‍चायोग का नाम भी सामने आया था. जांच एजेंसी की चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि पाकिस्‍तान हाई-कमीशन अलगाववादियों को सीधे तौर पर मदद मुहैया कराते हैं. चार्जशीट में हुर्रियत के नेताओं, आतंकवादियों और पत्‍थरबाजों पर हिंसा भड़काने और आतंकवादी हमले करवाने का आरोप लगाया गया है. इंजीनियर राशिद पर भी इन सख्‍त धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. राशिद फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. इसके इंजीनियर राशिद ने लोकसभा चुनाव में जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला को 2 लाख से ज्‍यादा मतों से हरा दिया.

Tags: Jammu Kashmir Terrorist, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Omar abdullah

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool