Unluckiest team of the ICC T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग पाकिस्तान की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की अनलकी टीम नहीं मानते हैं. ब्रैड हॉग ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की सबसे अनलकी टीम के बारे में बात की है. ब्रैड हॉग का माना है कि पाकिस्तान की टीम भले ही सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई लेकिन वो मेरे नजर में अनलकी टीम नहीं है. ब्रैड हॉग ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि USA भाग्यशाली टीम है. ऐसा नहीं है अमेरिका ने टेस्ट खेलने वाले देश पाकिस्तान को हराया, पाकिस्तान सुपर 8 में खेलने का हकदार ही नहीं है. मेरे लिए इस टूर्नामेंट की सबसे अनलकी टीम स्कॉटलैंड है. “
उनके लिए, स्कॉटलैंड ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे बदकिस्मत टीम थी. “स्कॉटलैंड सबसे बदकिस्मत टीम रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और खेल को करीब ले गए. स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट में पहले इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेला था.. 10 ओवर के बाद उनका स्कोर 90/0 था. और उस विकेट पर जहां टर्न और कम उछाल था, उनके पास इंग्लैंड को हराने का बड़ा मौका था. अगर वे ऐसा करते, तो वे दूसरे दौर में पहुंच जाते. इसलिए मुझे लगता है कि स्कॉटलैंड पहले राउंड की सबसे अनलकी टीम रही है.”
ये भी पढ़े- “T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही T20I में बनाएगें वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्कॉटलैंड टीम की बात करें तो ग्रुप राउंड में यह टीम ग्रुप बी में थी. स्कॉटलैंड ने 4 मैच खेले जिसमें 2 मैच में उसे जीत मिली तो वहीं, एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांलि स्कॉटलैंड की टीम सुपर 8 में क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जरूर जीत लिया. बता दें कि ग्रुप बी से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर 8 में क्वलीफाई करने में सफल रही है.
सुपर 8 टीम की बात करें तो भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और यूएसए की टीम पहुंचने में सफल रही है.