हिना आज़मी/ देहरादून: उत्तराखंड की दून घाटी अपनी ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बार मौसम के तेवर कुछ ज्यादा ही बदल गए हैं. तापमान बढ़ने से देहरादूनवासियों को बहुत मुश्किल हो रही है. क्योंकि, इस बार पंखे, कूलर की डिमांड दोगुनी देखी गई है.
देहरादून के इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रीब्यूटर संजीव बत्रा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस साल अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भारी डिमांड रही. इनकी तीन गुना बिक्री हुई है. कूलर, फैन और एसी की बहुत शॉर्टेज रही है. इतना ही नहीं, एसी इंस्टॉल करने वाले कारीगरों की भी भारी कमी देखी गई. क्योंकि, लोगों की डिमांड ज्यादा थी. एसी फिटिंग के लिए लोगों को एक-एक महीने का इंतजार करना पड़ा.
एसी, कूलर की बढ़ी डिमांड
तापमान बढ़ने की वजह से बाजार में एसी, फैन, कूलर और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की डिमांड बढ़ने लगी. इस डिमांड को प्रोडक्शन कंपनी भी पूरा नहीं कर पाई. यही वजह थी कि इस बार 10% के करीब एसी, कूलर और पंखों के दाम बढ़ गए. संजीव बन्ना ने बताया कि 35 साल से वह दुकान चला रहे हैं. लेकिन, आजतक इतनी डिमांड कभी नहीं हुई. आगे उन्होंने बताया कि वह देहरादून के 50% दुकानदारों को सामान होलसेल पर देते हैं. लेकिन, इस बार लोगों को मना करना पड़ा.
पहाड़ों में भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बंपर सेल
संजीव बत्रा बताते हैं कि इस बार न सिर्फ देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खूब बिक्री हुई है. पौड़ी, चंबा और चमोली जैसे इलाकों में उन्होंने अपने कूलर, पंखे बेचे हैं. जबकि, चंबा बेहद ठंडा इलाका माना जाता है. लेकिन इस बार पहाड़ भी गर्मी में झुलसते हुए नजर आए हैं.
Tags: Dehradun Latest News, Heat Wave, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:13 IST